चंपावतनवीनतम

चम्पावत : पुलिस ने महिला के खोये हुए बैग को बरामद कर वापस लौटाया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाजार में खरीददारी करने आई एक महिला का बैग अचानक खो गया। सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए महिला का बैग बरामद कर उसे लौटाया। महिला ने पुलिस का आभार जताया है। महिला के बैग को बरामद करने में आरक्षी किशोर सिंह का विशेष योगदान रहा।

कल बुधवार को खूनाबोरा निवासी गीता बिष्ट ने बाजार चौकी पहुंच कर बताया कि वह चम्पावत बाजार में खरीदारी करने आई थी। जहां उन्होंने अपनी स्कूटी पर एक बैग लटका रखा था। उस बैग के अंदर उनका मोबाइल फोन व कुछ कपड़े थे। जब खरीदारी करके वापस अपने घर को जाने लगी तो स्कूटी पर बैग नहीं था। महिला द्वारा बताया गया कि उसके बैग में जो फोन था उस फोन में उनके पति जिनकी मृत्यु हो चुकी है से संबंधित महत्वपूर्ण कंपनी के पेपर व सैलरी आने का ओटीपी व मैसेज आता था। सूचना पर चौकी बाजार कोतवाली चम्पावत में तैनात आरक्षी किशोर सिंह द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर लोगों से बैग के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुए बाजार क्षेत्र में सघंन ढूंढ खोज की गयी। साथ ही आरक्षी द्वारा स्थानीय बाजार क्षेत्र में लगे 10-15 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया। आरक्षी द्वारा लगातार ढूंढ खोज के उपरान्त बैग उन्हें जीआईसी चौक चम्पावत से सकुशल बरामद हुआ। जिसे महिला के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा बैग व फोन को सही हालत में पाने पर अत्यधिक प्रशन्न व भावुक होते हुए आरक्षी किशोर सिंह व चम्पावत पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अदा किया गया।