जनपद चम्पावत

चम्पावत पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, बेटे के उपचार के लिए गरीब महिला को दी 24 हजार की मदद

ख़बर शेयर करें -
गरीब महिला को बेटे के उपचार के लिए आर्थिक मदद प्रदान करते एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत। इस मौके पर सभासद रोहित बिष्ट भी मौजूद रहे।

चम्पावत। एसपी लोकेश्वर सिंह की ओर से चम्पावत में आपदा/दुर्घटनाओं में पीड़ितों की त्वरित सहायता करने तथा क्षेत्र के गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत जयन्ती देवी पत्नी स्व0 अशोक लाल, निवासी पहरूड़ा, चम्पावत द्वारा बताया गया की वह काफी गरीब है तथा उसके पुत्र की मानसिक स्थिति काफी खराब है। काफी गरीब होने के कारण अपने पुत्र का ईलाज नही करा पा रही है। पुत्र के ईलाज हेतु मदद की गुहार लगाई गयी। कोतवाली के एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत को जब महिला के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पूछताछ करने पर मामला सही पाये जाने, महिला की वर्तमान स्थिति काफी दयनीय पाये जाने पर पर मानवता का परिचय देते हुए स्वयं, कोतवाली चम्पावत व अपने फ्रेण्ड सर्किल के लोगों को महिला की मदद हेतु आगे आने की पहल की। जिस पर सभी लोगों द्वारा आपसी सहयोग से 24,000 रुपये जमा किए गए। जिन्हें महिला को मदद के रूप में प्रदान किया गया। एसएसआई ने महिला को बताया कि किसी भी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। जनपद चम्पावत पुलिस सदैव आपके साथ है। भविष्य मे भी यदि जनपद चम्पावत पुलिस से किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो कोतवाली चम्पावत मे आकर या जनपद पुलिस के हेल्पलाइन न0 112, 05965230607, 9411112808 पर कॉल कर सूचना दे। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा किए गए इस मानवतापूर्ण कार्य पर महिला तथा क्षेत्र के व्यक्तियों द्वारा जनपद पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया।