टनकपुरनवीनतम

चम्पावत : भांग की खेती करने वाले दो के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर रीठा साहिब थाना पुलिस ने ग्राम सभा बिनवाल गांव में लगभग 10 नाली भूमि में अवैध रूप से उगाई जा रही भांग की खेती को नष्ट किया। इस दौरान भांग की खेती करने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई। पुलिस ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर भांग की खेती के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया।

रीठा साहिब थाना पुलिस ने मंगलवार को एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में ग्राम सभा बिनवाल गांव क्षेत्र में जाकर लगभग 10 नाली भूमि पर अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती का विनिस्ट्रीकरण किया गया। साथ ही अवैध रूप से भांग की खेती करने वाले 02 व्यक्तियों के विरुद्ध घनश्याम बनवाल पुत्र बशीराम उम्र 62 वर्ष व रमेश चंद्र बिनवाल पुत्र स्व. गिरधर दत्त निवासी उपरोक्त उम्र करीब 54 वर्ष के खिलाफ कार्यवाही की। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही को लेकर अलग से उप जिलाधिकारी पाटी को एक रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने ग्राम बिनवाल गांव में सीएलजी कमेटी का गठन भी किया गया तथा ग्राम वासियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में समस्त ग्रामवासी, ग्राम प्रहरी, ग्राम प्रधान आदि लोग शामिल रहे। सभी लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए भांग की खेती नहीं करने हेतु जागरूक किया गया तथा अवैध भाग की खेती करने वालों के संबंध में कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति भविष्य में इस तरह भांग की खेती करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में एसओ कमलेश भट्ट, AD SI भुवन चंद पांडे, हेड कांस्टेबल दीपक बिष्ट, कांस्टेबल शाकिर अली, महिला आरक्षी अर्चना राणा, कांस्टेबल चालक सुमित राणा, पीआरडी केशव भट्ट, ग्राम चौकीदार चंद्रशेखर बिनवाल आदि शामिल रहे।

Ad