चम्पावत # पुलिस ने 57 लोगों के खिलाफ की चालानी कार्यवाही


चम्पावत। एसपी लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में सीधे जनता के व्यक्तियों से जानकारी हेतु जनपद चम्पावत के सभी डिजिटल वालनन्टिय तथा जनता के गणमान्य व्यक्तियों के साथ ऑनलाइन गोष्टी की। गोष्ठी के माध्यम से जनता के गणमान्य व्यक्तियों तथा डिजिटल वालन्टियर के सदस्यों द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत होने वाले मादक पदार्थो की तस्करी, अवैध बिक्री, सामाजिक स्थलों आदि पर लोक न्यूसेन्स तथा यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में अपने-अपने सुझाव व समस्या के बारें में जानकारी दी। एसपी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों के सुझावों पर विचार करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संबंधित मामलो में तत्काल कार्यावाही करते हुए सामाजिक स्थलों पर पुलिस गश्त आदि बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर टनकपुर क्षेत्र में सीओ अविनाश वर्मा व एसओ जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शारदा घाट, आमबाग, छीनीगोठ , किरोड़ा नाला, बूम, मनिहारगोठ क्षेत्र में, थाना बनबसा क्षेत्र में कोतवाल धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मीना बाजार, एनएचपीसी व शारदा बैराज बार्डर क्षेत्र में तथा थाना लोहाघाट क्षेत्र में एसओ मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने मीना बाजार, बाड़ीगाड़ क्षेत्र पीडब्लू0डी, देवीधार क्षेत्र, जीआईसी रोड आदि क्षेत्रों में चैंकिंग/जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस टीमों ने लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर मादक पदार्थों के सेवन से बचने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान संदिग्ध पाए गए तथा सार्वजनिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करते हुए 39 लोगों का पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यावाही की गयी तथा 18 व्यक्तियों का मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई।


