चम्पावत पुलिस ने छह दिनों में किया 672 लोगों का सत्यापन, 31 के खिलाफ की चालानी कार्यवाही
चम्पावत। चम्पावत पुलिस द्वारा बाहरी लोगों के सत्यापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पिछले छह दिनों में पुलिस ने जिले में रह रहे 672 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। जिनमें से 31 लोगों का चालान किया गया। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार पुलिस ने जिले में 10 दिवसीय अभियान चलाया है। जिसके तहत बाहरी व्यक्तियों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी वाले व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। थाना प्रभारियों के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत पुलिस लगातार बाहरी लोगों का सत्यापन कर रही है। इस दौरान संदिग्ध पाए जा रहे लोगों का पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान किया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा लोगों से अपील की गई की यदि कोई बाहरी व्यक्ति जो आपके आसपास रहता हो या कार्य करता हो या किराए या घरेलू नौकर हो तो उसका सत्यापन अवश्य कराएं। यदि आपको ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है जिसका सत्यापन नहीं हुआ है या अन्य प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो उसकी सूचना जनपद पुलिस को अवश्य दें।