जनपद चम्पावत

चम्पावत # पदोन्नत होकर तहसीलदार बने ललित तिवारी, बाराकोट तहसील में हुई तैनाती, डीएम का आदेश देखें

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर तहसील का प्रभार देख रहे डॉ.ललित मोहन तिवारी पदोन्नत होकर तहसीलदार बन गए हैं। पिछले कुछ दिनों से वह तहसीलदार टनकपुर का कार्यभार देख रहे थे। टनकपुर में जाने के बाद से वह विभिन्न प्रमाण पत्रों को लेकर युवाओं व भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे है। अब डीएम ने उनको बाराकोट का तहसीलदार बनाया है।

Ad
Ad Ad Ad