चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

एक दिन का ‘आदर्श जिला’ बना चम्पावत : पूरन कठायत

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री के दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने कई आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा

चम्पावत। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 15 अक्टूबर को चम्पावत का दौरा निराशाजनक रहा। यह दौरा धन की बर्बादी था। सरकारी मशीनरी का बेजा इस्तेमाल था।

Ad

कठायत ने कहा है कि पंचायत जन प्रतिनिधियों से मुलाकात के बहाने सीएम 2027 को साधना चाह रहे हैं, लेकिन उनके ये प्रयास सफल नहीं होंगे। सीएम की अनेकों ऐसी घोषणाएं हैं, जिनका जमीन पर कोई अतापता नहीं है। कई पुरानी घोषणाएं जस की तस पड़ी हैं। स्कूलों के उच्चीकरण का मामला हो, या रोडों का, उद्योगों का मामला हो या रोजगार सृजन का, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी हो या स्कूलों में शिक्षकों की कमी। इन समस्याओं को दूर करने का काम करने के बजाय एनएच में रातभर गड्ढे भरने का काम किया गया। कठायत ने कहा कि प्रशासन एक दिन का आदर्श चम्पावत जिला बनाने में जुटा रहा। इसके लिए सारी मशीनरी झोंक दी गई। बरसात में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला का हिस्सा 12 दिन लगातार बंद रहने से लोगों को भारी दुशवारी हुई। इतने वक्त तक एनएच पर व्यवधान सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को एनएच से जाने के बजाय बरसात में वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयुक्त हुई सिप्टी-घुरचुम सड़क से जाना चाहिए था, ताकि वे उस रोड की दुर्दशा को अपनी आंखों से देख पाते। दावा किया कि 2027 में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लोग भाजपा और मुख्यमंत्री के वादों व दावों पर एतबार नहीं करेंगे। अब जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। कठायत ने कहा कि जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता विकास की योजनाओं के प्रार्थनपत्र देने के बजाय बड़े-बड़े पोस्टरों में फोटो चमकाने में लगे हैं। उनकों विकास की योजनाओं से कोई लेना देना नहीं है।
मालूम हो कि कल 15 अक्टूबर को चम्पावत दौरे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की भी। इसी दौरान 11523.94 लाख रुपये की 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलांयास भी किया गया था।