जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : श्यामलाताल में लौटेगी रौनक, पैडल बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित करीब डेढ़ किमी परिधी की श्यामलाताल में रौनक लौटने वाली है। श्यामलाताल में एक बार फिर से बोटिंग शुरू हो चुकी है। अब यहां आने वाले पर्यटकों को पैडल बोटिंग का रोमांच अनुभव करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि 12-13 सालों पहले तक यहां बोटिंग होती थी। यहां पर कुमाऊं मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस भी है। जो कभी काफी शानदार हुआ करता था, लेकिन अब भूतिया हो गया है। वहीं पुरानी बोटों का अब नामोनिशान भी नहीं है।

Ad


चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चम्पावत स्थित श्यामलाताल में 13 साल बाद फिर से नौका विहार (पैडल बोटिंग) की शुरुआत हो गई है। पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 3 संचालकों को बोटिंग के लिए परमिट जारी किया गया है। साथ ही 14 स्थानीय नाव संचालकों को टिहरी झील में ट्रेनिंग भी दी गई है।

Ad