चम्पावत : भारी वर्षा के बीच 95 वर्षीय वृद्धा के घर तक पहुंची स्वास्थ्य सेवा
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में जनपद में भारी वर्षा के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित क्षेत्रों तक सक्रिय रूप से पहुंचाई जा रही हैं। मंगलवार को विकासखंड लोहाघाट स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र इराकोट में कार्यरत फार्मासिस्ट सुरेश जोशी ने वर्षा बाधाओं के बावजूद इराकोट उपकेंद्र अंतर्गत कोयाटी गांव पहुंच कर 95 वर्षीय वृद्धा रेवती देवी का प्राथमिक उपचार किया।
रेवती देवी पेट दर्द से पीड़ित थीं। उन्हें दवाइयां दी गईं और आवश्यक इंजेक्शन लगाया गया। वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की इस कठिन परिस्थिति में प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विशेषकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओें, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के उपचार में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य टीमों को गांव-गांव भेजा जा रहा है।

