चम्पावत : वनाग्नि की चपेट में आया आवासीय मकान, ग्रामीणों ने उठाई मुआवजा देने की मांग
चम्पावत। जिले में वनाग्नि की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। वनाग्नि आबादी वाले इलाकों तक भी पहुंच रही है। जिसकी चपेट में आकर मकान तक जल जा रहे हैं। अमोड़ी क्षेत्र में भी वनाग्नि की चपेट में आने से एक आवासीय मकान जल गया। क्षेत्र के ग्राम क्वारसिंह में एक दो मंजिला आवासीय मकान जल गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग से घर का अधिकांश सामान खाक हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। वृहस्पतिवार को जिले के क्वारसिंह में जंगल की आग आवासीय मकान तक पहुंच गई। इस दौरान अग्नि कांड में पुष्कर राम व प्रेम राम का आवासीय मकान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में लगी आग पर काबू पाने में हुई देरी का नुकसान आसपास के क्षेत्रों को हुआ है। आग लगने से घर के भीतर का अधिकांश सामान जल कर बर्बाद हो गया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।