चम्पावत : मौनकांडा के सीमली में आवासीय भवन की छत उड़ी, बाल बाल बचा परिवार

चम्पावत। पाटी विकास खंड के मौनकांडा सिमली में आंधी तूफान से एक आवासीय भवन की छत उड़ गई। जिससे उसमें रहने वाला परिवार निराश्रित हो गया है। जानकारी के अनुसार मौनकांडा सिमली निवासी भगवान राम पुत्र मोहन राम के घर की छत 1 जून की शाम को करीब सात बजे आए आंधी तूफान में उड़ गई। इस दौरान परिवार घर के भीतर था। भगवान राम ने परिजनों के साथ ही अपने तीन बच्चों की जान बमुश्किल बचाई। भगवान राम का कहना है उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि उनका भवन कच्चा है तथा उन्हें पक्के भवन की आवश्यकता है। लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा की वह लंबे समय से बीमार हैं। बताया कच्चे भवन में टीन डाल पर आशियाना बनाया था जो उजड़ गया। उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


