खेलजनपद चम्पावत

चम्पावत : रॉयल स्ट्राइकर ने जीता स्व.वीरपाल सिंह ग्रोवर मेमोरियल टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गोरल चौड़ मैदान में आयोजित स्व. वीरपाल सिंह ग्रोवर मेमोरियल टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मैच रॉयल स्ट्राइकर ने जीता और ट्राफी पर कब्जा जमाया। रॉयल स्ट्राइकर की टीम ने देवभूमि ग्रीन गैलेक्सी को छह विकेट से हराया।
रविवार को खेले गए फाइनल मैच के मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उद्योगपति राजेंद्र सिंह ग्रोवर, नरेंद्र सिंह लडवाल, दिनेश जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंचल सिंह बिष्ट, नैनीताल एसोसिएशन के सदस्य किशन अनरिया, बरेली जोन के पूर्व रेलवे खिलाड़ी महफूज खान व पूर्व प्रधानाचार्या निर्मला वर्मा मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
फाइनल मैच में देवभूमि ग्रीन गैलेक्सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में उतरी रॉयल स्ट्राइकर की टीम ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए और छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैच के अंपायर अनिल जोशी, निखिल जोशी, सुनील जोशी व स्कोरर अनुज जोशी रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन राजेंद्र गहतोड़ी ने किया। चम्पावत क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नीरज वर्मा ने बताया कि वीरपाल स्मृति टी20 चम्पावत क्रिकेट लीग में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। दोनों ग्रुप की सर्वश्रेष्ठ टीमों ने फाइनल मुकाबला खेला। जिसमें रॉयल स्ट्राइकर ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन अनुज चौहान, बेस्ट बॉलर कुलदीप सिंह, बेस्ट फील्डर मुकेश जोशी, बेस्ट कीपर पंकज कुमार व मैन आफ द सीरीज अभिषेक महर चुने गए। वहीं फाइनल के मैन आफ द मैच लोकेश सामंत रहे। इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक रविंद्र सिंह तड़ागी, अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी, सचिव नीरज वर्मा, उपाध्यक्ष सौरभ साह, कोषाध्यक्ष्ष कुलदीप वर्मा, सह सचिव हेमंत वर्मा, ऑडिटर तनुजा वर्मा, सदस्य सनी वर्मा, कमलेश शक्टा, धीरज जोशी, तुषार वर्मा, ऑफिशियल सुनीता थापा, नवीन वर्मा, रितेश राय, किशोर जोशी, कोच शैलेंद्र कुमार सिंह, भगवान बोहरा, विश्वास चंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad