चम्पावत : आपदा प्रभावित तीन परिवारों के लिए स्वीकृत हुई 12.75 लाख रुपये
चम्पावत। वित्तीय वर्ष 2023- 24 के आय-व्ययक अनुदान अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं के कारण राहत, सामान्य व विनाश वाले क्षेत्रों में आकस्मिक योजनाओं का प्रबंध तथा दैवीय आपदाओं से प्रभावित परिवारों का पुनर्वास व अन्य विभागीय व्यय में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कोषागार चम्पावत से धनराशि आहरित कर तहसीलदार चम्पावत को उपलब्ध कराए जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की संस्तुति में जनपद चम्पावत की तहसील चम्पावत के अंतर्गत ग्राम कोट अमोड़ी के तीन आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास विस्थापन को नवीन पुनर्वास नीति- 2021 के अनुसार भवन निर्माण के लिए 12 लाख, गौशाला निर्माण को 45 हजार, विस्थापन भत्ता 30 हजार सहित कुल 12 लाख 75 हजार की धनराशि की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वीकृत धनराशि से मदानुसार यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा।