चम्पावत : क्षतिग्रस्त पुलिया के पुनर्निर्माण के लिए 3.72 लाख रुपये स्वीकृत

चम्पावत। विकासखंड पाटी की ग्राम पंचायत खरही के तल्ली खरही में आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य कराए जाने हेतु जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा अनटाइड फण्ड से शासन से 3 लाख 72 हजार रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए धनराशि स्वीकृति की गई है। उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी पाटी को धनराशि जारी करते हुए शीघ्र ही टेंडर कर स्वीकृत धनराशि से यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

