चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : भारी वर्षा के बीच ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारी, बीमार महिला व व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के बीच जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने क्वैराला नदी के तेज में फंसे एक महिला व एक ग्रामीण को सुरक्षित बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती करावाया।

जिलाधिकारी ने सोमवार को पुनाबे, सिप्टी, लफड़ा एवं पाली-अमोड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान क्वैराला नदी पार करते समय ग्राम अमोड़ी निवासी पिरुली देवी पत्नी उमापति थ्वाल तथा ग्राम बडोली निवासी लीलाधर थ्वाल पुत्र लोकमणि थ्वाल अचानक नदी के तेज बहाव में फंस गए। जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय और साहसिक कार्यवाही करते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा तत्काल वाहन की व्यवस्था कर घायल पिरुली देवी और लीलाधर थ्वाल को जिला चिकित्सालय चम्पावत पहुंचाया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सालय में भर्ती किया गया है और उनका उपचार जारी है।

अतिवृष्टि की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं ग्राउंड जीरो पर उपस्थित रहकर आपदा प्रबंधन कार्यों को गति दें तथा प्रत्येक पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराएं। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन एवं आपदा कंट्रोल रूम से तत्काल संपर्क करें।