जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : दीपावली व धनतेरश को लेकर एसडीएम ने की बैठक, पुलिस ने वाहनों के लिए तय किया रूट प्लान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बुधवार को कोतवाली में एसडीएम रिंकू बिष्ट व सीओ अविनाश वर्मा ने दीपावली पर्व को शान्तिपूर्वक मनाये जाने को लेकर चम्पावत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, नगर पालिका, पीस कमेटी के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक के माध्यम से सभी लोंगों को दीपावली पर्व को शान्ति पूर्वक मनाये जाने, दुकानों के आगे निर्धारित जगह से आगे सामान नहीं लगाये जाने, अग्नि सुरक्षा उपकरणों को सही दशा में रखे जाने, सी0सी0टी0वी0 कैमरों को सही दशा में रखें जाने, पटाखों की दुकानों में अग्नि सुरक्षा के पूर्ण तैयारी किये जाने, निर्धारित समयानुसार ही पटाखों को बेचने तथा आतिशबाजी किये जाने, बाजार क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर ही वाहन को पार्क किये जाने, यातायात तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने आदि सम्बन्धी निर्देश दिये गये तथा बताया गया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

वहीं पुलिस ने दीपावली पर्व के दौरान चम्पावत की यातायात व्यवस्था को लेकर रूट प्लान तैयार किया है। ये व्यवस्था 20 से 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

–पिथौरागढ़-लोहाघाट की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर) जिन्हें टनकपुर की ओर जाना है GIC तिराहा से कापड़ी तिराहा होते हुए टनकपुर राजमार्ग में निकलेंगे। टनकपुर से लोहाघाट, पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन पूर्ववत चलेंगे।
–बाजार क्षेत्र में निर्धारित स्टैण्ड पर नम्बर वाली टैक्सियों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के चौपहिया वाहन खड़े नहीं किये जाएंगे। वेटिंग वाली गाड़ियां बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगी।

–सभी प्रकार के प्राइवेट वाहन रोडवेज बस अड्डे में पार्क किये जाएंगे। मुख्य बाजार में वाहन खड़े पाए जाने की स्थिति में चालानी कार्यवाही की जाएगी।
बाजार क्षेत्र में भीड़-भाड़ बढने की स्थिति में टनकपुर से आने वाले भार वाहनों को बनलेख बैरियर पर तथा लोहाघाट की तरफ से आने वाले वाहनों को तिलोन पर रोका जायेगा। जिन्हें भीड़ की स्थिति के हिसाब से छोडा जायेगा।
–बाजार क्षेत्र में मालवाहक से लोडिंग/अनलोंडिग प्रातः 09.00 से सांय 07.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगी।
–रोडवेज के अतिरिक्त वैकल्पिक रूप से पार्किग हेतु होटल सी-हॉक ग्राउण्ड, खटकना पुल के पास तथा ललुवापानी रोड कूड़ादान के पास व्यवस्था की गयी है।

नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक/चालानी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दीपावली पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें तथा यदि कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध स्वयं भी उत्तराखण्ड पुलिस ऐप का प्रयोग कर चालानी कर्यवाही कर पुलिस का सहयोंग करें।