चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : समाजसेवी नरेंद्र लडवाल ने महिला आरक्षी की मदद को बढ़ाया हाथ, एक लाख रुपये भेजे

ख़बर शेयर करें -

जनपद चम्पावत के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात वर्ष 2016 बैच की महिला आरक्षी चांदनी सामंत की मदद को वरिष्ठ भाजपा नेता व जानमाने समाजसेवी नरेंद्र लडवाल ने मदद का हाथ बढ़ाया है। मालूम हो कि महिला आरक्षी चांदनी लंबे समय से हृदय की बीमारी से ग्रस्त हैं। पूर्व में भी उनकी बाईपास सर्जरी की जा चुकी है। उनके इलाज में पूर्व में ही लाखों रुपए का खर्च आ चुका है। देश के बड़े अस्पतालों में चैक कराने के बावजूद चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उनके हार्ट के तीनों वाल्ब खराब हो चुके है और उनका वर्तमान में ऑपरेशन करना संभव नहीं है। अब केवल हृदय ट्रांसप्लांट ही एक मात्र जरिया शेष बचा है। चिकित्सकों ने बताया है कि हृदय ट्रांसप्लांट में लगभग 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आएगा। अब तक इलाज में लाखों रुपए का खर्च आ चुका है और उनके परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है। ऐसे में लोगों से मदद की अपील की गई है। मदद की अपील संबंधी खबर को न्यूज पोर्टल ‘चम्पावत खबर’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। चम्पावत खबर के समाचार का संज्ञान लेते हुए समाजसेवी नरेंद्र लडवाल ने चांदनी सामंत की मदद के लिए तत्काल हाथ बढ़ाया है। उन्होंने चांदनी के इलाज के लिए एक लाख रुपये की मदद भिजवाई है। मालूम हो कि नरेंद्र लडवाल सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करते हैं। वे लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वे जरूरतमंदों की हमेशा से ही खुले दिल से मदद करते आ रहे हैं।

https://champawatkhabar.comthis-female-constable-of-uttarakhand-police-needs-help-for-heart-transplant-know-how-you-can-help
Ad