चम्पावत : एसओजी ने लोहाघाट के युवक को 25.38 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
चम्पावत। सीएम के वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने को लेकर दिए गए निर्देशों के तहत एसपी देवेंद्र पींचा के आदेश पर चम्पावत पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है। अभियान के तहत एस0ओ0जी0/ ए0एन0टी0एफ0/ थाना लोहाघाट पुलिस टीम ने एक युवक को 25.38 स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गुरूवार को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत डैसली बाईपास से एस0ओ0जी0/ए0एन0टी0एफ0/थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पारस सिंह ढेक पुत्र कैलाश सिंह ढेक निवासी ग्राम कोलीढेक, थाना लोहाघाट उम्र-19 वर्ष के कब्जे 25.38 ग्राम स्मक के बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह लम्बे समय से नानकमत्ता, उधमसिंहनगर से स्मैक खरीद कर कोलीढेक व कस्बा लोहाघाट क्षेत्र में स्मैक का नशा करने वाले 18 से 20 व्यक्तियों को उंचे दामों में बेच रहा था। साथ ही उसने कस्बा चम्पावत क्षेत्र के 3 स्मैक का कारोबार कर रहे व्यक्तिों के सम्पर्क में होना बताया गया है। पुलिस ने बताया कि इसको लेकर जांच की जा रही है। स्मैक की बड़ी खेप बरामद करने पर एसपी ने पुलिस टीम को 2500 रूपये नकद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, थानाध्यक्ष लोहाघाट सुरेन्द्र कोरंगा, एसआई एसओजी ललित पाण्डेय, एसआई हेमन्त कठैत, कानि0 अशोक वर्मा, विनोद जोशी, हे0का0 सुनील कुमार, हे0का0 प्रकाश राणा, का0 गगन शामिल रहे।
