जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत एसपी पींचा ने आठ दरोगाओं के तबादले किए, कई थानाध्यक्ष बदले

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा ने आठ दरोगाओं को तबादला किया है। एसओजी प्रभारी मनीष खत्री को लोहाघाट का थानाध्यक्ष बनाया गया है। चम्पावत कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवनाथ गोस्वामी को थानाध्यक्ष पाटी की जिम्मेदारी दी गई है।

Ad

1-उ0नि0 मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष लोहाघाट

2-उ0नि0 बच्ची सिंह, थानाध्यक्ष पाटी से वरिष्ट उ0नि0 थाना टनकपुर

3-व0उ0नि0 देवनाथ गोस्वामी, कोतवाली चम्पावत से थानाध्यक्ष पाटी

4-उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी साईबर सैल टनकपुर से प्रभारी एसओजी/साईबर सैल टनकपुर/ए0एन0टी0एफ0

5-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी चल्थी से व0उ0नि0 कोतवली चम्पावत

6-उ0नि0 सुरेन्द्र कोरंगा, व0उ0नि0 थाना टनकपुर से प्रभारी चौकी चल्थी

7-म0उ0नि0 लता बिष्ट, पुलिस लाईन चम्पावत से थाना टनकपुर

8-म0उ0नि0 राधिका भण्डारी, थाना टनकपुर से थाना बनबसा

Ad