चम्पावत : एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
चम्पावत। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी/ सैनिक सम्मेलन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया।
बैठक में पिछली मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी। उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि, पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया। विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी में अहम भूमिका निभाये जाने तथा ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 अधिकारी/कर्मचारियों को को नकद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बैठक में एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारीयों को पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शतप्रतिशत कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर कार्यवाही किये जाने, गुण्डा, गैंगस्टर, किरायेदार सत्यापन की कार्यवाही, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण शीघ्र कराये जाने, लम्बित अभियोगों/ विवेचनाओं/ शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक पींचा ने सुमन पन्त थानाध्यक्ष तामली, एसआई पिंकी धामी कोतवाली चम्पावत, एसआई सुष्मिता राणा थाना लोहाघाट, अपर उपनिरीक्षक दीपक पाल पुलिस कार्यालय, हे0का0 जीवन गर्ब्याल थाना पाटी, का0 हितेंद्र सौन थाना लोहाघाट, का0 अमर सिह बोहरा डायल 112, का0 अशोक वर्मा एएनटीएफ, म0 कानि0 मीनाक्षी थाना पाटी, म0 कानि0 ज्योति थाना बनबसा, का0 रितेश बोरा साइबर सैल, का0 हेम चन्द्र मेहरा थाना लोहाघाट व पीआरडी रेनू टम्टा कोतवाली चम्पावत को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया।
