चम्पावत : भैरवा वार्ड में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
चम्पावत। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत भैरवा वार्ड की नोडल अधिकारी तहसीलदार ज्योति धपवाल के नेतृत्व में भैरवा वार्ड में नव निर्मित टैक्सी स्टैंड के समीप मखरू नौले को जाने वाले सम्पर्क मार्ग व मखरु नौले की विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नौले की सफाई की गई। अभियान में प्रयाग दत्त राय, प्रहलाद सिंह नेगी, रमेश सिंह अधिकारी, नारायण सिंह तड़ागी, राजस्व उप निरीक्षक अमित सीपाल, नगर पालिका के सुमित कुमार, नारायण राम, प्रकाश सिंह कुंवर, नारायण दत्त, जीवंती कार्की, शोभा गहतोड़ी, मोनू कुमार, सचिन व स्थानीय पीएलबी उपस्थित रहे।
