चम्पावत: सृजन स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का मन मोहा

चम्पावत। श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष में सर्जन ‘ए ब्राइट बिगिनिंग‘ स्कूल कनलगांव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्ले ग्रुप, नर्सरी तथा एलकेजी यूकेजी के बच्चों ने विविध परिधानों में आकर्षक रूप से सज धज कर अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक के रूप में प्रहलाद सिंह बोहरा व्यवस्थापक सनशाइन पब्लिक स्कूल चम्पावत तथा सरिता गिरी संचालक आदित्य अकैडमी चम्पावत ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की गई। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. भुवन चन्द्र जोशी ने बताया कि विद्यायल में समय समय पर इस प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास का कार्य किया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता पांडेय ने अतिथियों व उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार जताया। संचालन शिक्षिका सुशीला गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अलका सुनील पुनेठा, हेम जोशी, मोहित गोस्वामी, मोहित मेहता, अमित तड़ागी, ममता महर, सीमा जोशी, कमला महर आदि मौजूद रहे।
