चम्पावत : अचानक हुई मूसलाधार बारिश, मरोड़ाखान से लेकर घाट तक एनएच में 15 स्थानों में आया मलबा

चम्पावत/लोहाघाट। बुधवार को शाम के वक्त अचानक मूसलाधार बारिश होने से जहां लोगों ने गर्मी से राहत का अहसास किया, वहीं मरोड़ाखान से लेकर घाट तक एनएच पर करीब 15 स्थानों पर मलबा आ गया। इससे एनएच पर जगह जगह जाम लग गया। जिसमें कई वाहन व यात्री फंस गए और उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


बुधवार को शाम करीब चार बजे मूसलाधार बारिश आने से मरोड़ाखान से लेकर घाट क्षेत्र में एकाएक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ एनएच और घाट पनार मोटर मार्ग में कई जगह भारी मलबा आ गया है। जिससे मोटर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अरविंद गुप्ता ने बताया कि मरोड़ाखान से आगे बापरु के पास, बाराकोट लिंक मोटर मार्ग, भारतोली से घाट एनएच तक और पनार मोटर मोटर मार्ग में करीब 15 से अधिक स्थानों में भारी मलबा आने से एनएच बंद हो गया। सड़क को खोलने के लिए एनएच के अलावा निजी जेसीबी भी लगी हुई हैं। एसआई अरविंद ने बताया कि एनएच में मलबा आने से कई वाहन फंसे हुए हैं। मोटर मार्ग को जलद यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
