चम्पावत : स्वांला डेंजर जोन में लगा मलवे का ढेर, एनएच पर आवाजाही ठप

चम्पावत। बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक हुई बारिश का असर एनएच पर आज भी देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे से बारिश थमी हुई है, बावजूद इसके एनएच के डेंजर जोन स्वाला में लगातार मलवा गिर रहा है। स्वाला में एनएच पर मलवे का ढेर लग गया है। इससे आवागमन पर पूरी तरह से बाधित है। एनएच कल 29 अगस्त की सुबह से बंद है। सिर्फ 25 मिनट के लिए एक बार सड़क खुली और फिर कल शाम 4:45 बजे से अब तक बंद है।
एनएच पर चम्पावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला में आए भारी मलबे से वाहनों का आगमन बंद है। स्वांला में 100 मीटर से अधिक का हिस्सा मलबे और कीचड़ से पटा है। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का कहना है कि मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और पोकलेन लगातार काम कर रही हैं, लेकिन पहाड़ी से निरंतर गिर रहे पत्थर और मलबे से मार्ग को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही हैं। एनएच के अलावा मलबा आने से बाराकोट-सिमलखेत मार्ग भी बंद है।

