जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत/टनकपुर : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली में हुंकार भरने रवाना हुए शिक्षक कर्मचारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चम्पावत जिले के सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर एनएमओपीएस के बैनर तले प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा व एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता के नेतृत्व में दिल्ली को रवाना हुए। सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल न करने पर शिक्षक व कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष है।

जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा व एनएमओपीएस जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता ने कहा राष्ट्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार एक अक्टूबर को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशभर से पहुंचने वाले लाखों शिक्षक व कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे तथा सरकार को कर्मचारियों की ताकत का एहसास कराएंगै। दिल्ली को रवाना होते वक्त आक्रोशित शिक्षक व कर्मचारियों ने कहा पेंशन हमारा अधिकार है तथा हमारे बुढ़ापे का सहारा है। जिसे बंद करना कर्मचारियों व शिक्षकों के साथ अन्याय है। कर्मचारियों ने कहा सरकार अपने एमएलए व एमपी को पेंशन देती है और जो शिक्षक व कर्मचारी जीवन भर जनता व सरकार की सेवा करते हैं, उनकी पेंशन बंद कर दी गई। जिले के शिक्षक व कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार उनकी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो इसका खामियाजा 2024 में भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा जब-जब कर्मचारियों पर जुल्म हुए कर्मचारियों ने सरकारों के तख्ते पलट दिए, भाजपा सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा इस बार लड़ाई आर पार की होगी। देश भर के सभी कर्मचारी व शिक्षक एक बार फिर से सरकार से विनती करते हैं उन्हें उनका हक व बुढ़ापे का सहारा दिया जाए, अन्यथा सरकार अंजाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने कहा शिक्षक व कर्मचारी बरसों से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं, पर सरकार के द्वारा उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। इस मौके पर नगेंद्र जोशी, शंकर सिंह अधिकारी, नरेंद्र अधिकारी, उत्तम फर्त्याल ,कुंवर प्रथोली, श्रीनिवास ओली, चंद्रलाल शाह, नरेश जोशी सहित कई शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

टनकपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर टनकपुर से 10 बसों में NMOPS के अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता एवं जिला मंत्री प्रकाश तड़ागी के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुए। कल एक अक्टूबर को दिल्ली में पुरानी पेंशन शंखनाद महारैली होने जा रही है। रवाना होते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन से ही हम सभी का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। शनिवार की शाम को रैली में शामिल होने के लिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, राजकीय क्षक संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, मंत्री बंशीधर थ्वाल, ब्लॉक मंत्री रुद्र सिंह बोहरा NMOPS की टनकपुर इकाई अध्यक्ष मोनू देउपा, हरीश पाठक, विनोद गहतोड़ी, दिवाकर भट्ट, प्रमोद जोशी, देवी दत्त जोशी, कविंद्र तड़ागी, किशोर पंगरिया, अर्पित शर्मा, शुभम पंत, मनोज भाकुनी, अमित सैनी, राजेंद्र भट्ट सहित करीब 600 कर्मचारी रवाना हुए।

Ad