चम्पावत : गोली मारने की सूचना से पुलिस में मचा हड़कंप, जांच में निकला कुछ और ही मामला
चम्पावत। नगर में गोली चलने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे तक जिला मुख्यालय की पुलिस में अफरातफरी मची रही है। पुलिस भी इधर से उधर दौड़ती रही। बाद में पता चला कि एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने झूठी सूचना दी थी।
चम्पावत निवासी मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवक ने पुलिस को 112 नंबर पर बस स्टेशन के पास एक कैंटीन संचालक को गोली मारने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसडीएम अनिल चन्याल और कोतवाल योगेश उपाध्याय बस स्टैंड पर पहुंचे। पुलिस ने शहर के तमाम लोगों से गोली लगने की सूचना को लेकर जानकारी ली, लेकिन किसी ने भी ऐसा होने का दावा नहीं किया। दोनों अधिकारी कैंटीन संचालक से मिले और सबकुछ सामान्य पाया गया। गोली मारने की सूचना से सुबह सात बजे से आठ बजे तक बाजार में चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। सूचना झूठी साबित होने के बाद जिला मुख्यालय में पुलिस ने राहत की सांस ली। फर्जी सूचना देने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया मगर मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण उसे बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया गया। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया है कि फर्जी सूचना ने पुलिस को परेशान किया। हालांकि बाद में पता चला कि किसी मानसिक रोगी ने ये काम किया है।