जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत # महिला फार्मासिस्ट का उत्पीड़न नहीं रोके जाने पर आंदोलन होगा, फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सीएमओ के समक्ष उठाई कई अन्य मांगें

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने लधियाघाटी क्षेत्र के चौड़ामेहता में तैनात महिला फार्मासिस्ट का उत्पीड़न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। संगठन ने सीएमओ से मिल कर फार्मासिस्ट पर निराधार आरोप लगाए जाने की बात कहते हुए चेतावनी दी कि यदि उनके खिलाफ कार्रवाई हुई तो फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया जाएा। संगठन ने सीएमओ के समक्ष अन्य मांगें भी उठाईं।
शुक्रवार को संगठन जिलाध्यक्ष विष्णु गिरि गोस्वामी और जिला महामंत्री सतीश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी ने कहा कि चौड़ामेहता में तैनात फार्मासिस्ट का बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि बेवजह उनका स्थानांतरण या अन्य कार्यवाही की जाती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा संगठन ने फार्मासिस्टों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ व एनपीएस पासबुक को हर माह अपडेट करने, कोविड ड्यूटी में जाने वाले फार्मासिस्टों को वाहन उपलब्ध कराने, सीएमएसडी स्टोर से दवाई ले जाने के लिए वाहन देने की मांग की। साथ ही रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट जेसी कांडपाल की पेंशन, जीपीएफ आदि देयकों का तीन साल बाद भी भुगतान नहीं होने पर रोष जताया। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश जोशी, उपाध्यक्ष योगेश कनौजिया, संयुक्त मंत्री मनोज टम्टा, कोषाध्यक्ष रोशन लाल, संप्रेक्षक तान सिंह, अनिल वर्मा आदि शामिल रहे। इस दौरान फार्मासिस्टों ने प्रदर्शन भी किया।