चंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत : आज ‘सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम’ का होगा मॉकड्रिल, लोगों को मोबाइल पर प्राप्त होगा आपात स्थिति का संदेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आपदाओं एवं मौसम पूर्वानुमान से संबंधित सूचनाओं हेतु विभिन्न प्रणालियों एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम का आज बुधवार 18 अक्टूबर को नमूना परीक्षण किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण नमूना मात्र है, जिसमें लोगों को आपदा की घटना से पूर्व सजग रहने संबंधित उनके मोबाइल के माध्यम से एक मैसेज प्राप्त होगा, ताकि लोग पहले से ही सजग हो सकें।

इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिला अधिकारी नवनीत पांडे ने अवगत कराया बुधवार लगभग अपराह्न 2 बजे उक्त मॉकड्रिल के दौरान सभी को अपने मोबाइल पर आपदा से संबंधित एक परीक्षण संदेश प्राप्त होगा या हो सकता है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह इस संदेश के प्राप्त होने से घबराएं नहीं, यह संदेश वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं है। यह संदेश एक प्रकार से मॉकड्रिल/पूर्वाभ्यास है। जिसके तहत दूरसंचार विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से यह संदेश भेजा जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस मॉकड्रिल के पश्चात इस संबंध में अपनी राय व सुझाव भी अवश्य दें।