चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर सीएमओ से मिला व्यापार मंडल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सीएमओ से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग उठाई। इस दौरान भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने 2 सितंबर को मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिले की स्वास्थ व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में जिले के सबसे बड़े अस्पताल से मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल का आरोप था कि गर्भवती महिलाओं के कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें बिना परीक्षण के ही मामलों को रेफर कर दिया जा रहा है। अस्पताल को रेफर सेंटर बनने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में चम्पावत व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास साह, सचिव हरीश सक्टा, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र तड़ागी और भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी सूरज प्रहरी शामिल रहे। इस दौरान सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ और गायनाकोलॉजिस्ट के पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए शासन से आग्रह किया गया है। सीएमओ ने कहा कि एक गायनाकोलॉजिस्ट के इसी माह आने की उम्मीद है।