चम्पावत # बंद नालियों को खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
चम्पावत। लोहाघाट नगर में पिथौरागढ़ रोड स्थित पुराने एसबीआई के समीप एनएच की ओर से बनाई गई नाली बंद होने से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित व्यापारियों ने चोक नाली को खोलने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को पिथौरागढ़ मार्ग में पुराने एसबीआई के पास व्यापारियों ने एनएच के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि कुछ समय पूर्व एनएच विभाग ने ठेकेदारों के जरिये से सड़क किनारे नालियों का निर्माण कराया था। नालियों का कचरा, मिट्टी उठाए बिना ही उसके ऊपर पटाल डाल दिए गए। नालियों के चोक होने से बारिश के दौरान कूड़ा कचरा और गंदा पानी नालियों में बहने के बजाय सड़कों में बह रहा है। नाली के अंदर जमा गंदगी से दुर्गंध आने लगी है। इससे व्यापारियों और आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने एनएच विभाग से शीघ्र बंद पड़ी नालियों को खोलने की मांग की है। बंद नालियों को न खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में जीवन गड़कोटी, दिनेश पंत, हेमंत गड़कोटी, नरेश तिवारी, राजू सिंह, कुलदीप ओली, प्रदीप खर्कवाल, हरीश पंत, बसीर अहमद, रहीश अंसारी, ललित मोहन पंगरिया, रमेश मुरारी आदि मौजूद रहे।