चम्पावत : एनएच की हालत न सुधरने से व्यापारी परेशान, मशाल जुलूस निकालने का ऐलान
चम्पावत। एक सप्ताह से अधिक समय से एनएच की हालत दुरुस्त न होने से व्यापारी खासे परेशान हैं। अब उनमें एनएच विभाग व प्रशासन के प्रति गुस्सा पनपने लगा है। नाराज व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजने के साथ ही एनएच व प्रशासन के खिलाफ मशाल जुलूस निकालने का ऐलान किया है।
आज रविवार को जिला व्यापार संघ और नगर व्यापार संघ के शिष्टमंडल ने विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी से मुलाकात की। कहा कि एनएच विभाग और प्रशासन की लापरवाही से रोड लगातार बंद चल रही है। जिससे व्यापारियों एवं आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि त्योहार का सीजन आने वाला है और सड़क की हालत है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है। व्यापारी पहले से ही मंदी का शिकार है। सड़क न खुल पाने से व्यापारी वर्ग का सामान नहीं आ पा रहा है। जिससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड की हालत जल्द न सुधरी तो व्यापारियों को त्योहार के सीजन में भी मंदी की मार झेलनी पड़ेगी। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के साथ हुई बैठक के दौरान व्यापार मंडल ने ऐलान किया कि कल 11 बजे डीएम के माध्यम से मुख्य्मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा और शाम को एनएच व प्रशासन के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, महासचिव कमल राय, नगर अध्यक्ष विकास साह, महासचिव हरीश सक्टा, पूर्व अध्यक्ष विक्की चौधरी, मयूख चौधरी, एलएम भट्ट आदि मौजूद रहे।
