चम्पावत : ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल कमेटी का हुआ गठन, डीएम की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक
चम्पावत। जनपद में ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल कमेटी का गठन किया गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडरो की समस्याओं के निस्तारण को गठित ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल की नवगठित समिति की प्रथम बैठक जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में आहूत की गई।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने अवगत कराया कि जनपद में पूर्व में कराये गए सर्वे के आधार पर आतिथि तक जनपद में केवल एक आवेदक को ट्रांसजेंडर प्रणाम पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से वितरित किया गया है।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को ट्रांसजेंडर समुदाय के आधार कार्ड, प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक प्रपत्र जारी करने की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। साथ ही उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए संबंधित विभागों को कार्रवाई करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद में ट्रांसजेंडर समुदाय के जनों को चिह्निकरण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया, ताकि इन्हें होने वाली समस्याओं की स्थिति पर विचार विमर्श कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
बैठक में अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि पंत, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जीएमडीआईसी अमित भाकुनी, बाल विकास विभाग से पुष्पा चौधरी सहित वर्चुअल माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गड़कोटी उपस्थित रहे।