चम्पावत : परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चला कर किए 161 चालान, 02 वाहन भी सीज किए
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने को परिवहन विभाग ने चलाया दो दिवसीय सघन चेकिंग अभियान
चम्पावत। सड़क सुरक्षा को मजबूती देने के साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग चम्पावत की ओर से 21 और 22 नवम्बर को जिलेभर में दो दिवसीय सघन मोटर वाहन-जांच अभियान संचालित किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) मनोज बगोरिया ने बताया कि अभियान के पहले दिन विभिन्न स्थानों पर व्यापक चेकिंग की गई, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
अभियान में कुल 161 चालान और 02 वाहन सीज किए गए, जिसमें बिना बीमा 02, टू-व्हीलर ओवरलोडिंग 02, पैसेंजर लोडिंग 03, गुड्स व्हीकल लोडिंग 03, बिना सीट बेल्ट 08, बिना हेलमेट 29, पिलियन राइडर उल्लंघन 122, एचएसआरपी 01, एंट्री सेस 01, टैक्स 05, आदेश उल्लंघन 02, शोर प्रदूषण 01, रोड सेफ्टी उल्लंघन 01, रिफ्लेक्टर 02, बिना वैध परमिट 01, अल्टरेशन 01, ओवर साइज 01 एवं एयर पॉल्यूशन 01 मामलों में कार्रवाई की गई। ओवरलोडिंग में कुल ₹53,000 की चालान राशि वसूल की गई। एआरटीओ मनोज बगोरिया ने बताया कि यह दो दिवसीय सघन चेकिंग अभियान जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जन-सुरक्षा को सुदृढ़ करने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

