चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : परिवहन विभाग ने चलाया सघन चैकिंग अभियान, 147 वाहनों के विरुद्ध 171 चालान की कार्रवाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी त्योहारों की श्रृंखला को दृष्टिगत रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा जनपद चम्पावत के लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान का नेतृत्व एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज बगोरिया ने किया।

अभियान के दौरान ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन संचालन, बिना टैक्स, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना एचएसआरपी तथा बिना ढके निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान के दौरान कुल 147 वाहनों के विरुद्ध 171 चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान बिना हेलमेट चलाने पर 88, बिना सीट बेल्ट के 20, ओवरस्पीडिंग के 24, ओवरलोडिंग (यात्री वाहन) के 3, ओवरलोडिंग (मालवाहक वाहन) के 2, बिना टैक्स के 5, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 2, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन संचालन के 3, बिना ढके माल के परिवहन के 6, बिना एचएसआरपी के 4, बिना परमिट के 2, गलत दिशा में वाहन संचालन के 1 तथा बिना रिफ्लेक्टर के 1 चालान की कार्रवाई की गई।

Ad

एआरटीओ (प्रवर्तन) बगोरिया ने बताया कि त्योहारों के दौरान यातायात की सुगमता एवं सड़क सुरक्षा बनाए रखने हेतु यह विशेष प्रवर्तन अभियान 17 से 25 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, ओवरस्पीडिंग से बचें तथा मोबाइल फोन का उपयोग वाहन संचालन के दौरान न करें। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान टीटीओ प्रमोद चौधरी, टीएसआई आनंद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सोनिया नेगी, महेंद्र पाल, नीरज कुमार, किशन कुमार, निशा जोशी तथा फकीर कुमार मौजूद रहे।