जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

चम्पावत # पशु क्रूरता के मामले में दो गिरफ्तार, एक वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को पशु क्रूरता के मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि वे चार भैसों की तस्कर कर रहे थे। पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह करीब पौने चार बजे पंचेश्वर पुलिस ने जाख जिण्डी क्षेत्र से पिकअप वाहन संख्या- UK05CA-4040 में सवार सन्तोष कुमार पुत्र कालू राम, निवासी दुआ, पो0 सल्ला, जिला पिथौरागढ़ उम्र-22 वर्ष व मनीष कुमार पुत्र दीवानी राम, उम्र-27 वर्ष, निवासी सल्ला, जिला पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया। आरोप है कि वे वाहन में चार भैसों को लाद कर उनकी तस्करी कर रहे थे। उनके खिलाफ धारा 03/11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पिथौरागढ़ के सीमान्त क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से भैसों के सम्बन्ध में जानकारी करते हैं और भैसों की व्यवस्था हो जाने पर वे उन्हें सस्ते दामों में भैंसो को खरीदकर पशु तस्करों को ऊंचे दामों पर बेच देते हैं। वे पहले भी पशु तस्करी करते रहे हैं। पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाल दीवान सिंह ग्वाल, एएसआई हरीश राम, कांस्टेबल मनीष पुनेठा, आशिफ अंसारी शामिल रहे।

Ad