क्राइमचंपावतनवीनतम

चम्पावत : ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों से चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान भी हुआ बरामद

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों और दुकानों में पिछले कुछ समय से लगातार चोरियां हो रही थीं। जिसको लेकर लोगों में रोष था। पुलिस भी इसको लेकर खासी परेशान थी और पिछले काफी समय से चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने चोरी की घटनाओं के अनावरण को टीमें गठित की थीं। टीमें प्रयासों में जुटी हुई थीं। पुलिस को अब एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंदिरों से चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

जनपद चम्पावत में कोतवाली चम्पावत तथा थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों व कस्बे में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की जा रही थी। जिस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना कोतवाली चम्पावत व थाना लोहाघाट में मुकदमे दर्ज किए गए। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चोरियों के खुलासे को थाना लोहाघाट, थाना चम्पावत व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु कोतवाली चम्पावत व थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किए गया, ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल कांबिंग, घटनास्थलों का निरीक्षण, दोनों थाना क्षेत्र में मुखबिरखास को सक्रिय कर सफल सुरागरसी-पतारसी की गयी। ग्रामीण क्षेत्रों में तांबा पीतल का कार्य करने वाले लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही साथ लोहाघाट एवं थाना कोतवाली चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ का कार्य करने वाले 10 दुकानों में छापेमारी की गई।

पुलिस टीम ने दो अक्टूबर की रात्रि में नेपाल राष्ट्र निवासी 02 व्यक्तियों को कोतवाली चम्पावत व एसओजी टीम द्वारा डिपटेश्वर मंदिर चम्पावत के पास गौड़ी रोड से चोरों की दो घटनाओं में चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा लगभग 15 दिन पूर्व लोहाघाट में पंचेश्वर रोड में गंगनौला गांव के मंदिर से मंदिर गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर से तांबा, मंदिर का चढ़ावा चोरी करने व दिनांक 26-27 सितंबर की रात भैरवा चौराहा चम्पावत के पास एक परचून की दुकान ताला तोड़कर एक मोबाइल फोन व 5000 नगदी चोरी करने की की बात स्वीकार की गई। अभियुक्तों ने बताया कि पिछले एक साल से ग्रामीण क्षेत्रों में एकांत बंद घरों, मंदिरों से चोरी करने की बात स्वीकार की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों में गोपाल बोहरा पुत्र खंटे बोहरा, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम मालाखेती, नगरपालिका मालाखेती, अतरिया, जिला कैलाली नेपाल व शेर बहादुर खत्री पुत्र गगन सिंह, खत्री उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम डीला सैनी, जिला बैतड़ी नेपाल शामिल हैं। उनके पास से एक मोबाइल फोन टच स्क्रीन वीवो कंपनी, क जोड़ी पीली धातु के कर्णफुल व रुपया 1850 रुपये नकद बरामद हुई हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल चम्पावत योगेश उपाध्याय, एसओ लोहाघाट मनीष खत्री, एसओजी प्रभारी ललित पांडेय, एसआई सोनू बोहरा, हेमंत कठैत, हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल, अशोक वर्मा, कांस्टेबल जीवन पांडेय, किशोर सिंह शामिल रहे।

Ad