चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : बेरोजगार संगठन ने सड़कों में फैली निर्माण सामग्री और मलबे को हटाने की मांग को लेकर छेड़ा अनोखा अभियान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बेरोजगार संगठन ने बुधवार को नगर की सड़कों के किनारे पड़े रोड़ी–रेत और मलबे को हटाने की मांग को लेकर एक अनोखा अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्गों पर जगह–जगह फैले मलबे को सफेद पेंट से घेराबंदी कर चिह्नित किया, ताकि शासन–प्रशासन और आम जनता का ध्यान सड़क सुरक्षा व स्वच्छता की इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित हो सके। इससे पूर्व बेरोजगार संगठन ने राष्ट्रीय राजमार्ग और विभिन्न सड़कों में गढ्ढो को भरने की मांग को लेकर उन्हें चिन्हित किया था।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सड़कों के किनारे बिखरा मलबा जहां शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहा है, वहीं अनदेखी रह जाने वाली दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहा है। कुछ दिन पहले खटकना पुल के पास सड़क पर पड़ी रोड़ी–रेत के कारण हुए हादसे का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशिक्षित बेरोजगार हिमांशु गढकोटी ने बताया रोड़ी–रेत व मलबा मानेश्वर–तिलोन मार्ग, छतार–मादली–त्यारकूड़ा बैंड, जीआईसी रोड, बस अड्डे से खटकना पुल तक, जिला चिकित्सालय से जूप व मुड़ियानी मार्ग सहित चम्पावत की आंतरिक सड़कों पर जगह–जगह फैला हुआ है।

Ad

बेरोजगार संगठन ने जिला प्रशासन से मांग की कि शहर और आसपास की सभी मुख्य तथा आंतरिक सड़कों से रोड़ी–रेत और मलबा तत्काल हटाया जाए। संगठन ने गड्ढा–रोड़ी–रेत और धूल–मुक्त सड़क का अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित सड़कें हर नागरिक का अधिकार हैं तथा प्रशासन को इस दिशा में ठोस कार्रवाई करनी होगी।