चम्पावत # विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ने किया गुरूजनों का सम्मान
चम्पावत। सोमवार को विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद् चम्पावत इकाई के द्वारा विवेकानन्द विद्या मंदिर खर्ककार्की और जूप में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने जीवन में गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सदैव गुरू का सम्मान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डा. मदन पाल की अध्यक्षता में हुआ। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद् के जिला संयोजक एडवोकेट गौरव पाण्डेय ने कहा कि विद्या भारती संस्कार, अनुशासन और बेहतर शिक्षा के जरिए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती है। अखिल भारतीय स्तर पर पूर्व छात्र परिषद् से जुड़े विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हर्षित राय ने विद्यालय के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वह उत्तीर्ण होने के बाद भी पूर्व छात्र परिषद् के जरिए विद्यालय से जुड़े रहें। प्रधानाचार्य डा. मदन पाल ने पूर्व छात्र परिषद् के कार्यों की सराहना करते हुए आशा जताई कि परिषद् विद्यार्थी हित में लगातार कार्य करेगा। कार्यक्रम में पूर्व छात्र पीयूष जोशी, पवन पांडेय आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने प्रधानाचार्य डा. मदन पाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम शिक्षक चन्द्रशेखर जोशी, सुरेश चौड़ाकोटी, भुवन पांडेय, हेमा गड़कोटी, गणेश बगौली, अर्जुन गोस्वामी, प्रकाश बिनवाल, जीवन जोशी, भूपेन्द्र भट्ट, सुरेश कलखुड़िया, किरन तड़ागी, कविता पचौली, राकेश अधिकारी, नीमा तड़ागी, ललित सिंह, लोकेश खर्कवाल, रमेश मौनी, भावना देउपा, सुमन बोहरा, हेमलता जोशी, प्रेमबल्लभ भट्ट, शंकर नाथ, श्याम सिंह रावत, प्रमोद उपाध्याय, स्नेहलता जोशी, गीता बिष्ट, भगवती प्रसाद भट्ट, जितेन्द्र पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।