चम्पावत : विनीता फर्त्याल ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगाया चुनाव हराने का आरोप!
फेसबुक के जरिए लगाया आरोप, बजौन क्षेत्र पंचायत सीट से आरती भट्ट 3 वोटों से जीतीं, पार्टी ने आरोपों को किया खारिज
चम्पावत। चम्पावत विकास खंड की बजौन क्षेत्र पंचायत सीट पर चुनाव लड़ीं भाजपा नेत्री व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख विकासखंड बाराकोट विनीता फर्त्याल ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा जिलाध्यक्ष पर उन्हें जबरन हराने का आरोप लगाया है।
निर्वाचन आयोग ने बजौन क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीट से आरती भट्ट को 3 वोटों से विजयी घोषित किया है। इस सीट पर उनके मुकाबले भाजपा की नेता और विनीता फर्त्याल चुनाव मैदान में थीं। फर्त्याल ने कहा है कि वे 57 वोटों से जीत गई थीं और जीत निश्चिंत हो गई, लेकिन जब रात में प्रमाण पत्र के लिए निर्वाचन अधिकारी के पास गई, तो पता चला कि प्रमाण पत्र तो 3 वोटों से विजयी बताई गई दूसरी प्रत्याशी को दिया गया है। ऐसे में रीकाउंटिंग का विकल्प भी खत्म हो गया।
फेसबुक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने लिखा है कि वे हारी नहीं हैं। उन्हें बजौन, नायल, धौनरौत, सायली और अमौन के मतदाताओं ने वोट दिया है, इसके लिए उन्होंने वोटरों का आभार जताया है। फर्त्याल का आरोप है कि नाटकीय ढंग से बदले चुनाव परिणाम में भाजपा के जिलाध्यक्ष की भूमिका है। जिन्होंने पार्टी कार्यालय बुलाकर नतीजे को बदलवाया। विनीता फर्त्याल ने कहा कि यह नतीजा अंत नहीं, एक नई शुरुआत है। मतदाताओं का आभार जताते हुए उन्होंने हमेशा क्षेत्र के लोगों की आवाज बनने का भरोसा दिलाया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोपों को खारिज किया है। कहा कि मतगणना प्रक्रिया में किसी तरह के हस्तक्षेप का संगठन के स्तर से सवाल ही नहीं उठता है। वहीं निर्वाचन अधिकारी डी. कुमार का कहना है कि मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है। हो सकता है कि प्रत्याशी के एजेंट द्वारा वोटों के हिसाब रखने में कोई चूक हुई हो, जिससे ये अंतर आया हो। आरओ ने कहा कि जो प्रत्याशी अधिक वोट लाई है, उन्हें ही विजेता और जीत का प्रमाण पत्र दिया गया है।

