क्राइमचंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत : कार से कर रहे थे शराब की तस्करी, धरे गए

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने कार से शराब तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 53 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ऑल्टो कार भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में 06 अक्टूबर 2025 को चौकी चल्थी पुलिस टीम ने नौलापानी झाला कुड़ी रोड के पास चैकिंग के दौरान सुंदर सिंह उर्फ शरू पुत्र शोबन सिंह, ग्राम कर्णकरायत, थाना लोहाघाट, उम्र 32 वर्ष को 53 क्वार्टर McDowell Whiskey के साथ पकड़ा। शराब की तस्करी वह ऑल्टो कार (UK 07 AN 2260) से कर रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चम्पावत में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश कठायत प्रभारी चौकी चल्थी, कांस्टेबल कमल नाथ कांस्टेबल चंद्र सिंह, कांस्टेबल गौरव चौधरी, चालक इसरार शामिल रहे।