चम्पावत: मंगलवार पांच अगस्त को भी बंद रहेंगे जिले के स्कूल
चम्पावत। मौसम विभाग की आरे से 3 व 4 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी के चलते शिक्षा विभाग ने आज सोमवार को जिले के सभी स्कूल बंद रखे। हालांकि आज सोमवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम से झमाझम बारिश बारिश शुरू हो गई। वहीं मौसम विभाग ने पांच अगस्त मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते अपर जिला मजिस्ट्रेट/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के चलते मंगलवार को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

