चम्पावत : 27 सितंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव
चम्पावत। एसएसजे कैंपस परिसर चम्पावत में छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को होंगे। कैंपस की डीएसडब्लू डॉ. सिमरन ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. जगत सिंह बिष्ट निर्देशन में 24 सितंबर साढ़े तीन बजे से निर्वाचन अधिसूचना, 25 सितंबर को सुबह साढ़े दस से दो बजे तक प्रत्याशियों का नामांकन, 2:15 से 2:45 बजे तक नामांकन वापसी, तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, 26 सितंबर को 11 से एक बजे तक छात्रों की आम सभा, 27 सितंबर को सुबह 9:30 से 1:30 तक मतदान और मतगणना होगी। इसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

लिंगदोह कमेटी की शर्तों का कराया जाएगा पालन
टनकपुर/चम्पावत। डिग्री काॅलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कालेज प्रशासन की ओर से तैयारी तेज हो गई हैं। चुनाव प्रभारी डॉ. पंकज उप्रेती ने कहा कि लिंगदोह कमेटी की शर्तों का चुनाव में पालन किया जाएगा। शुक्रवार काॅलेज सभागार में पुलिस प्रशासन, संभावित प्रत्याशियों की प्राचार्य डाॅ. अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। डाॅ. अब्दुल शाहिद ने छात्र नेताओं से कहा कि अनुशासन में रहते हुए अपने प्रपत्र पहले ही जांच कर लें और परिचय पत्र प्राप्त कर लें। डाॅ. एसके कटियार ने कहा कि चुनाव में समय का ध्यान रखें, वोटिंग व्यवस्था समेत मतगणना तक सतर्कता बरती जाए। एसएसआई पूरन सिंह तोमर ने कहा कि अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रभारी तहसीलदार पूनम गर्जोला, छात्र संघ समिति सदस्य डाॅ. सुमन तिवारी, डाॅ. हाेशियार सिंह, ब्रह्मानंद, चेतन जोशी, पूनम, संभावित प्रत्याशी उमंग तिवारी, मनीष सिंह बिष्ट, नितिन सिंह बोहरा, प्रियांशु कोहली शामिल रहे।