जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: पुरानी पेंशन के लिए अब करेंगे आर पार का संघर्ष

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ’पुरानी पेंशन बहाली के लिए अब सभी कार्मिक संगठनों द्वारा आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया गया है। इस क्रम में बुधवार को एन‌‌‌0एम0ओ0पी0एस0 की कोर कमेटी के सदस्य एवं उत्तराखंड एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन के कुमाऊं मंडल के मंडली सचिव धीरेंद्र पाठक द्वारा चम्पावत आकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपर्क किया।

उन्होंने जनपद चम्पावत में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आने वाली 16 अप्रैल को प्रस्तावित विशाल रैली सफल बनाने का आवाहन किया। उन्होंने उत्तरांचल ;पर्वतीयद्ध कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी, मिनिस्टीरियल फैडरेशन के जिला मंत्री जीवन ओली, एन0एम0ओ0पी0एस के जिला अध्यक्ष गोविंद मेहता, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, भूपेंद्र सिंह देव ताऊ से मुलाकात की तथा एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद चम्पावत के जिला मंत्री प्रकाश तड़ागी, मिंटू राणा अध्यक्ष एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद चम्पावत से दूरभाष वार्ता हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धीरेंद्र पाठक के साथ एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र बोरा, चन्द्रशेखर पांडेय भी उपस्थित थे।