चम्पावत : हाईस्कूल में यश व इंटर में हिमांशु बने जिला टॉपर, जनपद के 14 होनहारों ने मैरिट लिस्ट में पाया स्थान
चम्पावत। आज जारी हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणामों की वरियता सूची में चम्पावत जिले के 14 होनहार छात्र छात्राओं ने स्थान पाया है। हाईस्कूल परीक्षा में यश अवस्थी ने 500 में से 481 अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान बनाया है। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में हिमांशु ने 500 में से 473 अंक पाकर पहला स्थान बनाया है। हाईस्कूल की मैरिट लिस्ट में जिले के छह व इंटरमीडिएट में आठ छात्राओं ने स्थान पाया है। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर विद्यामंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के रविंद्र सिंह धौनी रहे। रविंद्र ने 500 में से 479 अंक हासिल किये हैं। वहीं तीसरे स्थान पर डॉ. लक्ष्मी दत्त भट्ट विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खेतीखान के मयंक जोशी रहे हैं। मयंक ने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पल्सों के आयुष शर्मा ने 500 में से 475 अंक पाकर चौथा, विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट की रिया चौबे ने 500 में से 474 अंक पाकर पांचवां तथा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर के गौरव गड़कोटी ने 500 में से 472 अंक हासिल कर छठा स्थान प्राप्त किया है। गौरव गड़कोटी ने प्रदेश की वरियता सूची में 25वां स्थान हासिल किया है। गौरव गड़कोटी के पिता प्रकाश चंद्र गड़कोटी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं और माता कमला गड़कोटी गृहणी हैं। प्रकाश गहतोड़ी मूल रूप से रावल गांव के निवासी हैं और वर्तमान में वे टनकपुर में सरकारी आवास रहते हैं।
वहीं इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज भिंगराड़ा के हिमांशु मिश्रा ने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान पाया है। प्रदेश की वरीयता सूची में हिमांशु का दसवां स्थान है। विवेकानंद विद्या मंदिर चम्पावत के रितेश कुमार व विवेकानंद विद्या मंदिर चम्पावत की ही अनामिका सकलानी व विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के शुभम पांडेय ने संयुक्त रूप से जिले में दूसरा स्थान पाया है। तीनों ने 500 में से 466 अंक पाकर प्राप्त किए हैं। डॉ. लक्ष्मी दत्त भट्ट विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खेतीखान के अमन सिंह मेहरा और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के दीपांशु गोस्वामी ने जिले में तीसरा पाया है। वहीं लाला चम्भा राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर की अंकिता चौड़ाकोटी 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, जीजीआईसी चम्पावत की दीपा नारियल ने जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। बच्चों की सफलता पर गुरुजनों व परिजनों ने खुशी जताई है। प्रदेश में परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में चम्पावत 93.28 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा।