चंपावतहादसा

चम्पावत : सड़क हादसे में युवक की मौत, हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर / चम्पावत। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक यहां गोरल चौड़ रोड पर रहता था और बिरगुल क्षेत्र के गांव गोली का रहने वाला था। युवक ने हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा।

बिरगुल क्षेत्र के ग्राम गोली का रहने वाला 18 वर्षीय मुकुल सिंह बिष्ट पुत्र उमेद सिंह बिष्ट यहां गोरल चौड़ रोड पर रह कर पढ़ाई करता था। उसने इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। बताया जाता है कि रविवार की रात को वह स्कूटी से कहीं जा रहा था। मादली के समीप स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। रास्ते में उसकी तबियत बेहद खराब हो गई तो परिजन उसे उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.आफताब आलम ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।