जनपद चम्पावत

चम्पावत के अधिवक्ता देवकी नंदन पांडेय नहीं रहे, Champawat’s advocate Devaki Nandan Pandey is no more

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वरिष्ठ अधिवक्ता देवकी नंदन पांडेय नहीं रहे। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान ​उनका निधन हो गया। उनके निधन पर नगर के लोगों के साथ ही अधिवक्ताओं में गहरा शोक व्याप्त है। देवकी नंदन पांडेय बेहद ही मिलनसार व मृदु स्वभाव के थे। अधिवक्ता पांडेय के निधन पर जिला बार संघ के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, मदन अधिकारी, सुरेश जोशी, गिरीश उप्रेती, निर्मल तड़ागी, मनीषा उप्रेती, आलोक पांडेय, हरीश उप्रेती, गौरव पाण्डेय, मनोज राय, गुणानंद थ्वाल, गौरीशंकर उप्रेती, शंभू दत्त ओझा, आरएस रंसवाल, पवनज्योति मनराल, नरेश ढेक, गिरीश राय, रमेश उप्रेती, सुनील खर्कवाल, विद्याधर जोशी आदि ने गहरा शोक जताया है।

Ad
Ad