चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के किसान तारा दत्त पंगरिया को मिला ‘प्रगतिशील कृषक सम्मान’

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर द्वारा आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में चम्पावत जिले के राकड़ी फुलारा निवासी तारा दत्त पंगरिया को ‘प्रगतिशील कृषक सम्मान’ से सम्मानित किया गया। तारा दत्त पंगरिया ने कृषि क्षेत्र में नवीनतम उन्नत तकनीकों को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने और वैज्ञानिक विधि से खेती करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वे मुख्य रूप से काले गेहूं और काली हल्दी की खेती करते हैं, जो अपनी औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी इसी मेहनत और समर्पण को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने उन्हें समारोह में सम्मानित किया।इस उपलब्धि से क्षेत्रीय कृषि नवाचार को नए प्रेरणा की उम्मीद जगी है और अन्य किसानों के लिए यह एक उदाहरण के रूप में सामने आया है कि आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक खेती से बेहतर उत्पादन और समृद्धि सम्भव है।

Ad