चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत का गौरव : मटियाल और मौनपोखरी आरोग्य मंदिर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन

ख़बर शेयर करें -

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं में चम्पावत जिला बना अग्रणी – दोनों केंद्रों ने राष्ट्रीय मानकों में प्राप्त की उच्च रैंकिंग

चम्पावत। जिले के लिए गर्व की बात है कि जनपद के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर मटियाल और मौनपोखरी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह प्रमाणन नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (NHSRC), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। बाह्य मूल्यांकन के दौरान दोनों केंद्रों ने सभी गुणवत्ता मानकों को पूरा किया।

मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, AAM SHC मटियाल ने 84.68 प्रतिशत और AAM SHC मौनपोखरी ने 82.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर “Quality Certified” का दर्जा हासिल किया। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और दोनों केंद्रों के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि ‘यह प्रमाणन जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। टीमवर्क, समर्पण और सेवा भावना के साथ भविष्य में अन्य केंद्रों को भी इस स्तर तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।’ NQAS प्रमाणन यह सुनिश्चित करता है कि स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को सुरक्षित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें। इस उपलब्धि से चम्पावत जनपद का नाम राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल हो गया है।