SKOCH Award 2025 से सम्मानित होगी चम्पावत की पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट भिंगराड़ा
जिलाधिकारी मनीष कुमार जनपद चम्पावत की ओर से ग्रहण करेंगे सम्मान
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जनपद चम्पावत निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में जनपद चम्पावत की पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट, भिंगराड़ा को SKOCH Award 2025 के लिए चयनित किया गया है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी मनीष कुमार के कुशल नेतृत्व, नवाचारपूर्ण सोच एवं प्रभावी प्रशासनिक कार्यशैली का प्रतिफल है, जिसके कारण जनपद चम्पावत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान 10 जनवरी 2026 (शनिवार) को सिल्वर ओक हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 104वें SKOCH Summit के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय ‘Resourcing Viksit Bharat’ निर्धारित किया गया है। पुरस्कार समारोह में जिलाधिकारी मनीष कुमार जनपद चम्पावत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस राष्ट्रीय सम्मान को ग्रहण करेंगे।
पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट, भिंगराड़ा परियोजना पर्यावरण संरक्षण, वनाग्नि रोकथाम, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन तथा ग्रामीण आजीविका सृजन के क्षेत्र में एक अभिनव एवं प्रभावी मॉडल के रूप में उभरी है। इस पहल से जहां एक ओर पिरूल के वैज्ञानिक उपयोग के माध्यम से वनाग्नि की घटनाओं में कमी लाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूहों को रोजगार एवं आय के नए अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ‘SKOCH Award – India’s Honest Independent Honour’ देश में सुशासन, नवाचार एवं विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं प्रभावी कार्यों के लिए प्रदान किया जाने वाला एक अत्यंत प्रतिष्ठित एवं स्वतंत्र सम्मान है। इस पुरस्कार हेतु चयन जनपद चम्पावत द्वारा अपनाए गए नवाचार, सतत विकास एवं जनहितकारी प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता का प्रतीक है। यह उपलब्धि न केवल जनपद प्रशासन के लिए गौरव का विषय है, बल्कि उत्तराखंड राज्य के विकासात्मक प्रयासों को भी राष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान प्रदान करती है।

