टनकपुर व बनबसा में खाद्य सुरक्षा विभाग में चलाया चेकिंग अभियान
टनकपुर। टनकपुर व बनबसा में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दीपावली पर्व को मध्य नजर रखते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य संबंधी सामग्री को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत उन्होंने टनकपुर व बनबसा में होटल, जनरल मर्चेंट के प्रतिष्ठानों में चेकिंग की गई। टीम ने मिठाई, तेल, सूजी, खादृय मसालों का परीक्षण के लिए सामग्री को एकत्रित कर खाद्य सैंपलिंग लैब भेजा गया।
टीम ने बनबसा में स्थित एक प्रतिष्ठान मिले एक्सपायरी डेट के चिप्स, खाद्य सामग्री में उपयोग होने वाले तेल को भी नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने बताया कि टनकपुर एवं बनबसा में दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए खाद्य सामग्री तेल, सूजी, चिप्स, मिठाई, मसाले का परीक्षण किया जा रहा है। बनबसा में मिले एक्सपायरी डेट के चिप्स एवं तेल को नष्ट कराया गया है टीम में अभिहीत अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी, दिनेश फर्त्याल, राकेश भट्ट आदि शामिल रहे।